रामनगरः (गजब)- इंडिगो कार में चल रहा था गांजे का कारोबार, कट्टों में भरे गांजे को बताया मडुआं…
आरोपी हरजाप उर्फ जेपी ने बताया कि वह गांजे का काम कई सालों से कर रहा है। पहाड़ों से गांजा सस्ते दामों मे लेकर पीरूमदारा क्षेत्र थारी व अन्य जगहों पर ड्रग पैडलरों को महंगे दामों में किलो के हिसाब से बेचता था। लेकिन आज पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।