रामनगर: 11 जुआरी गिरफ्तार, दो लाख से अधिक रुपए बरामद
Ramnagar News: रामनगर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हिम्मतपुर पीरुमदारा स्थित ढाबा वैली रेस्टोरेंट में छापा मारा। पुलिस ने जुआ खेलते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया और मौके से ₹2,07,270 नकद बरामद किए। सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने भूपाल दत्त पुत्र स्व. सीता राम नि. चोरपानी रामनगर, नरेन्द्र सिंह रावत पुत्र स्व मान सिंह रावत नि. उदयपुरी चोपडा पीरुमदारा रामनगर , किशन पुत्र बिसन राम नि. भवानीगंज रामनगर जिला नैनीताल,अंकित पुत्र राम बहादुर नि. शांति कुंज बद्री बिहार तृतीय पीरुमदारा रामनगर, राज कुमार सैनी पुत्र नन्हें सिंह सैनी नि. गड्डा कालोनी काशीपुर जिला उधम सिंह नगर, अभिषेक रावत पुत्र विक्म रावत नि. बद्री बिहार पीरुमदारा रामनगर जिला नैनीताल, फइयाद हुसैन पुत्र रफीक उल्ला नि. धनोरी पट्टी प्रतापपुर काशीपुर जिला उधम सिंह नगर, अर्जुन पुत्र वेद पाल सिंह नि. भवानीगंज रामनगर जिला नैनीताल, प्रदीप कुमार पुत्र रेवाधन नि. हिम्मतपुर ब्लॉक पीरुमदारा रामनगर, हुकम सिंह पुत्र डोरी सिंह नि. हिम्मतपुर ब्लॉक पीरुमदारा रामनगर, मौ0 इमरान पुत्र बल्लन ठेकेदार नि. गुल्लरघट्टी रामनगर को गिरफ्तार किया। कुल 2,07,270/- रु0 (दो लाख सात हजार दो सौ सत्तर रुपये बरामद किए। पुलिस ने कहा कि ऐसे अवैध गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।