रामनगर: 11 जुआरी गिरफ्तार, दो लाख से अधिक रुपए बरामद

खबर शेयर करें

Ramnagar News: रामनगर पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हिम्मतपुर पीरुमदारा स्थित ढाबा वैली रेस्टोरेंट में छापा मारा। पुलिस ने जुआ खेलते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया और मौके से ₹2,07,270 नकद बरामद किए। सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने भूपाल दत्त पुत्र स्व. सीता राम नि. चोरपानी रामनगर, नरेन्द्र सिंह रावत पुत्र स्व मान सिंह रावत नि. उदयपुरी चोपडा पीरुमदारा रामनगर , किशन पुत्र बिसन राम नि. भवानीगंज रामनगर जिला नैनीताल,अंकित पुत्र राम बहादुर नि. शांति कुंज बद्री बिहार तृतीय पीरुमदारा रामनगर, राज कुमार सैनी पुत्र नन्हें सिंह सैनी नि. गड्डा कालोनी काशीपुर जिला उधम सिंह नगर, अभिषेक रावत पुत्र विक्म रावत नि. बद्री बिहार पीरुमदारा रामनगर जिला नैनीताल, फइयाद हुसैन पुत्र रफीक उल्ला नि. धनोरी पट्टी प्रतापपुर काशीपुर जिला उधम सिंह नगर, अर्जुन पुत्र वेद पाल सिंह नि. भवानीगंज रामनगर जिला नैनीताल, प्रदीप कुमार पुत्र रेवाधन नि. हिम्मतपुर ब्लॉक पीरुमदारा रामनगर, हुकम सिंह पुत्र डोरी सिंह नि. हिम्मतपुर ब्लॉक पीरुमदारा रामनगर, मौ0 इमरान पुत्र बल्लन ठेकेदार नि. गुल्लरघट्टी रामनगर को गिरफ्तार किया। कुल 2,07,270/- रु0 (दो लाख सात हजार दो सौ सत्तर रुपये बरामद किए। पुलिस ने कहा कि ऐसे अवैध गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।