उत्तराखंड: यहां पंचायत में प्रधान प्रत्याशी का निधन, चुनाव स्थगित

चमोली। देवलग्वाड़ ग्राम पंचायत में आगामी पंचायत चुनाव से पहले एक दुखद घटना सामने आई है। प्रधान पद के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह (38 वर्ष) का शनिवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। इसके चलते निर्वाचन आयोग ने देवलग्वाड़ में प्रधान पद पर चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया है, जबकि अन्य पदों पर चुनाव प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेंद्र सिंह, पुत्र नैन सिंह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ने पर उन्हें थराली अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। शनिवार को उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गांव में सभी लोग स्तब्ध हैं। ग्रामीणों ने बताया कि राजेंद्र सिंह मिलनसार, ईमानदार और सक्रिय व्यक्तित्व के धनी थे। वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं।
विकासखंड निर्वाचन अधिकारी अश्विनी गौतम ने राजेंद्र सिंह के निधन की पुष्टि करते हुए प्रधान पद के चुनाव को स्थगित करने संबंधी आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस असामयिक निधन के कारण पंचायत में संवेदनशीलता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पंचायत में अब प्रधान पद के लिए नया कार्यक्रम निर्वाचन आयोग द्वारा बाद में जारी किया जाएगा।