हल्द्वानी: वृंदावन में शुभनाद संगीत स्कूल के विद्यार्थियों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति

Haldwani News: वृंदावन इंडियन ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा 23 से 25 मार्च तक वृंदावन शोध संस्थान में आयोजित “श्री कृष रस महोत्सव” में शुभनाद संगीत विद्यालय, हल्द्वानी के विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में ऐश्वर्या ने राग बिहाग में छोटा ख्याल और तराना प्रस्तुत किया। इसके बाद कृतिका ने राग दुर्गा में “देवी दुर्गे दयानी” की प्रस्तुति दी। ध्रुव वर्मा की मनमोहक प्रस्तुति के बाद, विद्यालय की छात्राओं पूजा, अंशिका, मानसी और शगुन ने राग हंसध्वनी में “लागी लगन सखी पति सन” और द्रुत तीनताली में तराना के साथ “हरे राम हरे कृष्णा” जोड़कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

संगीत प्रस्तुति में हारमोनियम पर विद्यालय के संस्थापक पंकज आर्य और तबले पर महेश चंद्र ने संगत दी। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को “मीरा बाई सम्मान” से सम्मानित किया गया, जबकि विद्यालय के संस्थापक पंकज आर्य को “स्वामी हरिदास” और “आचार्य कला श्री सम्मान” से नवाजा गया।