हल्द्वानी: APS में प्रतिभा सम्मान समारोह, बोर्ड टॉपर्स को किया गया सम्मानित

खबर शेयर करें

Haldwani News: आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल में आज एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में शिक्षा और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित रहीं।

मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अजय भट्ट, सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश प्रफुल्ल पंत, हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट, राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, दीपक मेहरा, शांति मेहरा, रिटायर्ड कर्नल जगत सिंह जंतवाल और गंगा सिंह कन्याल, तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक चन्द्र शेखर सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Ad

समारोह की शुरुआत विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर हुई। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों ने विद्यालय की टॉपर छात्राओं एवं छात्रों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः पहाड़ में सब्जी के बहाने गांजा तस्करी, दो चचेरे भाई गिरफ्तार

राज्य और जिला टॉपर बनी आस्था पंत ने 500 में से 497 अंक (99.4%) प्राप्त कर तीन विषयों में शत-प्रतिशत अंक अर्जित किए। इशिता कन्याल, जिन्होंने 500 में से 496 अंक (99.2%) प्राप्त किए, जिले में द्वितीय स्थान पर रहीं और दो विषयों में पूर्णांक हासिल किए।
वहीं, मानस पलड़िया ने जिले में सातवाँ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इन विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीतालः घर में मृत मिले बाप-बेटी, जांच में जुटी पुलिस

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक महोदय ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।