हल्द्वानी: “झूमो नाचो चमको” डांस प्रतियोगिता का पोस्टर लॉन्च, 7 जून को होगा ऑडिशन

हल्द्वानी: शहर में नृत्य प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। वूमेंस क्लब ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित भव्य डांस प्रतियोगिता “झूमो नाचो चमको” का पोस्टर आज औपचारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया। यह प्रतियोगिता हल्द्वानी के युवाओं और महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक विशेष मंच प्रदान करेगी।
प्रतियोगिता के ऑडिशन 7 जून 2025 को सुबह 11 बजे से रूद्राक्ष बैंकट हॉल, नवाबी रोड, हल्द्वानी में आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पांच श्रेणियों में बांटा गया है: 5 से 8 वर्ष, 9 से 12 वर्ष, 13 से 15 वर्ष, 16 से 18 वर्ष और सभी उम्र की महिलाएं। नृत्य प्रतियोगिता में एकल, युगल और समूह नृत्य की श्रेणियां भी सम्मिलित की गई हैं।

आयोजकों ने नारा दिया है – “क्या आपके अंदर है ज़मीन हिला देने वाला टैलेंट?” इसी भावना के साथ प्रतियोगिता उन सभी प्रतिभाओं को आमंत्रित करती है जो अपने कदमों से मंच पर धमाल मचाना चाहते हैं।
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, जबकि सर्वश्रेष्ठ डांसर को विशेष पुरस्कार व ट्रॉफी से नवाज़ा जाएगा। कार्यक्रम को समाचार सच, पहाड़ प्रभात, प्रेस15 न्यूज़ और स्टार खबर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया पार्टनर जुड़े है।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक प्रतिभागी अधिक जानकारी या पंजीकरण के लिए 9309049778 या 7302541975 पर संपर्क कर सकते हैं। हल्द्वानी के सांस्कृतिक मंच पर यह आयोजन निश्चित ही एक यादगार डांस उत्सव बनने जा रहा है।