रुद्रपुर की सियासत गरमाई, पूर्व विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात
Uttarakhand News: रुद्रपुर की राजनीतिक हलचल के बीच बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात की। इस मुलाकात में भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा के लिए ठुकराल से समर्थन की मांग की गई।
ठुकराल ने हाल ही में रुद्रपुर नगर निगम मेयर पद के लिए अपने भाई संजय ठुकराल और खुद के नामांकन दाखिल किए थे। 20 मिनट से अधिक चली इस बैठक में पार्टी ज्वाइनिंग को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई, लेकिन भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को समर्थन देने पर जोर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है, और विकास शर्मा को मुख्यमंत्री का करीबी माना जाता है। फोन पर बातचीत में ठुकराल ने इस मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा कि वह रुद्रपुर लौटकर अपने समर्थकों के साथ बैठक के बाद अंतिम निर्णय लेंगे।