हल्द्वानी: राजस्थान के शादीशुदा प्रेमी और अल्मोड़ा की प्रेमिका के बीच मारपीट, होटल में पहुंची पुलिस

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी में एक होटल में शादीशुदा प्रेमी और उसकी प्रेमिका के बीच हुए झगड़े ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। होटल के कमरे में तोड़फोड़ और चीख-पुकार की आवाजें सुनकर होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।

गुरुवार को एक होटल में जयपुर, राजस्थान के रहने वाले 40 वर्षीय युवक और अल्मोड़ा की 25 वर्षीय युवती के बीच जमकर विवाद हुआ। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। युवक जयपुर से हल्द्वानी आया था और होटल में कमरा बुक किया था। दोनों मतदान के दिन मिलने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने जताया मतदाताओं का आभार

दोपहर 12 बजे होटल पहुंचने के बाद शाम करीब 5 बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि कमरे में लगे आईने और खिड़की के शीशे तोड़ दिए गए। युवक ने टूटे हुए कांच से युवती पर हमला किया, जिससे उसके पेट से खून बहने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ग्रीनवुड्स ग्लोबल स्कूल में मची गणतंत्र दिवस की धूम

कमरे से आ रही चीख-पुकार और तोड़फोड़ की आवाजें सुनकर होटल के कर्मचारी कमरे के बाहर पहुंचे। स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्होंने होटल प्रबंधन को जानकारी दी, जिसके बाद कोतवाल राजेश कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस जब कमरे में पहुंची तो फर्श पर खून और टूटे हुए कांच के टुकड़े बिखरे पड़े मिले। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। कोतवाल ने बताया कि युवक शादीशुदा है और दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बने रिश्ते के कारण यह मामला सामने आया। होटल के कमरे से मिले कांच के टुकड़ों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।