उत्तराखंड: नाच में माहिर और फेमस होने का शौक़, पुलिस ने कर दिया पूरा

Haldwani News: मंगलौर क्षेत्र के हरजौली जट गांव के प्रतिभाशाली युवक दीपक की—दोस्ती में दमदार और डांस फ्लोर पर दमदार ‘परफ़ॉर्मर’। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर दीपक का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा था। शादी समारोह में जब वह अपनी नृत्य कला का लाजवाब प्रदर्शन कर रहा था, तो लोग वाह-वाह कर उठे। लेकिन इस वीडियो में एक ऐसा दृश्य भी था जिसने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया।
वीडियो में दीपक अपने हाथ में देशी कट्टा लिए हुए उसकी नुमाइश करता दिख रहा था।

जैसे-जैसे वीडियो वायरल होता गया, पुलिस तक मामला पहुंचा। जांच के बाद दीपक की तलाश शुरू हुई। रात के अंधेरे में रौशनी की तरह पुलिस दीपक तक पहुंची और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत उसे देशी कट्टे समेत हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल, ताज़ा जानकारी ये है कि दीपक को उस वायरल रील में दिख रहे हथियार के साथ अदालत में पेश किया जा रहा है।