हल्द्वानी: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा पर हल्द्वानी में उमड़ा जन सैलाब

Haldwani News: हल्द्वानी में आयोजित यह रैली बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आयोजित की गई। इसमें विभिन्न संगठनों और समाज के वर्गों ने भाग लेकर एकजुटता का संदेश दिया।
हल्द्वानी के एम.बी. इंटर कॉलेज मैदान में राष्ट्र मानवाधिकार संगठन के नेतृत्व में हजारों लोग एकत्रित हुए। रैली में वक्ताओं ने भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जाए। संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वतंत्र जांच आयोग का गठन हो। अपराधियों पर कठोर कार्रवाई हो।
इस आयोजन में भाजपा, आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत दर्जनों संगठनों ने हिस्सा लिया। रैली के अंत में एसडीएम परितोष वर्मा को ज्ञापन देकर मांगें प्रस्तुत की गईं।

इस रैली ने हिंदू एकता और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करने का संदेश दिया। वक्ताओं ने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे पर गंभीरता से कदम उठाए।