पंचायत चुनाव: घर में नहीं था शौचालय, टूट गया प्रधान बनने का सपना

खबर शेयर करें

Bageshwar News: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र से पंचायत चुनाव के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के घरों में शौचालय ही नहीं हैं। स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी को लेकर यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है।

कपकोट में कुल पांच आपत्तियां दर्ज की गईं, जिनमें से दो आपत्तियां ग्राम प्रधान उम्मीदवारों के खिलाफ थीं। छुरिया गांव से ग्राम प्रधान पद के एक प्रत्याशी का नामांकन इसलिए निरस्त कर दिया गया क्योंकि उसके घर में शौचालय नहीं था। यह जानकारी क्षेत्रीय अधिकारी (आरओ) अंबरीश रावत ने दी। वहीं द्वाली गांव से एक अन्य ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी के खिलाफ भी शौचालय न होने की शिकायत आई है, जिसकी जांच मंगलवार को की जाएगी।

बागेश्वर विकासखंड में भी आठ आपत्तियां दर्ज की गई थीं। आरओ अनुराग मिश्रा ने बताया कि अधिकांश मामलों में साक्ष्यों की कमी के कारण आपत्तियों को तत्काल मान्य नहीं किया गया है। सभी संबंधित पक्षों से जरूरी दस्तावेज लाने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: TAVI तकनीक बदल रही हृदय रोग उपचार का तरीका

इसके अतिरिक्त बदियाकोट क्षेत्र में एक ग्राम पंचायत सदस्य का नामांकन भी निरस्त किया गया है, जबकि तीन अन्य शिकायतों की जांच अभी चल रही है।

पंचायती चुनावों में स्वच्छता को लेकर उठे इस मुद्दे ने यह साफ कर दिया है कि शासन-प्रशासन अब बुनियादी सुविधाओं को नजरअंदाज करने वालों को चुनाव प्रक्रिया से बाहर करने में सख्ती बरत रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।