हल्द्वानी के इन निजी स्कूलों को नोटिस, महंगी किताबें, स्टेशनरी, ड्रेस में किया बड़ा खेल

खबर शेयर करें

Haldwani News:शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों की मनमानी पर सख्त रुख अपनाते हुए जिले के स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इन स्कूलों से सात दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। समय पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर स्कूलों की मान्यता रद्द की जा सकती है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी जीआर जायसवाल ने हल्द्वानी और भीमताल के स्कूल को नोटिस जारी किए हैं। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग की जांच समिति द्वारा किए गए स्थलीय निरीक्षण के बाद की गई, जिसमें कई अनियमितताएं पाई गईं।

Ad

जांच में सामने आया कि कुछ निजी विद्यालय एनसीईआरटी के अतिरिक्त महंगी पुस्तकें लगवा रहे हैं, ड्रेस, स्टेशनरी और बैग के लिए विशेष दुकानें निर्धारित कर रखी हैं, मनमाने ढंग से फीस वृद्धि की गई है और हर वर्ष प्रवेश शुल्क भी वसूला जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रूद्रपुर: मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल वैशाली ने किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर किया जागरूक

नोटिस पाने वाले स्कूलों की सूची:
लक्ष इंटरनेशनल स्कूल, कमलुवागांजा
दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, हल्द्वानी
पं. बद्रीदत्त पलड़िया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, लामाचौड़
इमैनुअल पब्लिक स्कूल, रूपनगर मुखानी
एबीएम स्कूल, फतेहपुर हल्द्वानी
हाइलैंडर पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी
सीएम मेमोरियल स्कूल, आवास विकास सुभाषनगर
एचडी फाउंडेशन, हल्द्वानी
आधारशिला पब्लिक स्कूल, फतेहपुर हल्द्वानी
सी ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी
जीडीजेएम स्कूल, चोरगलिया
जैम पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी
टिक्कू मॉडर्न स्कूल, हल्द्वानी
डीएवी पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी
हरमन माइनर स्कूल, भीमताल

यह भी पढ़ें 👉  अब हल्द्वानी में कॉमर्स स्टूडेंट्स का भरोसेमंद साथी कॉमर्स भैय्या, इंस्टाग्राम पर 60 हजार से भी ज्यादा स्टूडेंट्स

शिक्षा विभाग ने स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को चेतावनी दी है कि वे सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ सात दिन में जवाब प्रस्तुत करें, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।