News Live: स्व. मोहित अधिकारी मैमो. टूर्नामेंट, देहरादून ने हल्द्वानी को 7-1 से हराया

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में स्वर्गीय फुटबॉलर मोहित अधिकारी स्मृति वेटरन्स फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें देहरादून एफ.सी. ने फाइनल मुकाबले में हल्द्वानी के शिवा स्पोर्ट्स एफ.सी. को 7-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

यह एक दिवसीय टूर्नामेंट शिवा स्पोर्ट्स द्वारा स्वर्गीय मोहित अधिकारी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में चार टीमों—हल्द्वानी एफ.सी., शिवा स्पोर्ट्स एफ.सी. (हल्द्वानी), नैनीताल एफ.सी. और देहरादून एफ.सी.—ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- ई-रिक्शा चालकों के लिए अंतिम अवसर, इस दिन से शुरू होगा सत्यापन

पहले मैच में हल्द्वानी एफ.सी. और शिवा स्पोर्ट्स एफ.सी. के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। दूसरे मैच में देहरादून एफ.सी. ने नैनीताल एफ.सी. को 1-0 से हराया। तीसरे मैच में देहरादून ने हल्द्वानी एफ.सी. को 1-0 से मात दी। चौथे मैच में हल्द्वानी के शिवा स्पोर्ट्स एफ.सी. ने नैनीताल एफ.सी. को 3-1 से हराया। नैनीताल और हल्द्वानी एफ.सी. के बीच हुए मुकाबले में हल्द्वानी ने 1-0 से जीत दर्ज की।-अंतिम लीग मैच में देहरादून और शिवा स्पोर्ट्स एफ.सी. (हल्द्वानी) 1-1 की बराबरी पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड बजट: मुख्यमंत्री धामी ने बजट को बताया ऐतिहासिक, विकास के नए आयाम होंगे स्थापित

पॉइंट्स के आधार पर फाइनल मुकाबला देहरादून एफ.सी. और हल्द्वानी के शिवा स्पोर्ट्स एफ.सी. के बीच हुआ। पहले हाफ में हल्द्वानी के खिलाड़ी ने हेडर से गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में देहरादून के 17 नंबर खिलाड़ी ने दो गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। इसके बाद देहरादून के आउटर ने एक और गोल दागा। अंतिम क्षणों में 20 नंबर जर्सी वाले खिलाड़ी ने तीन गोल दागकर स्कोर 6-1 कर दिया। अंत में देहरादून के एक और गोल के साथ फाइनल स्कोर 7-1 रहा।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: उत्तराखंड में फिर बदला मौसम, आज इन जिलों में बारिश की संभावना

मैच में रेफरी की भूमिका महेश बिष्ट ‘बम्बइया’, टिक्कन और गोपी ने निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रदीप बिष्ट और विशिष्ट अतिथि पार्षद मुकेश बिष्ट रहे। विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।