News Live:(बड़ी खबर)- यहां खुला जल जीवन मिशन घोटाला, दो लाख गबन का आरोपी भुवन भट्ट गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Uttrakhand News:चंपावत जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत हुए दो लाख के गबन के मामले में थाना रीठा साहिब पुलिस ने आरोपी भुवन चंद्र भट्ट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी प्रस्ताव तैयार कर ब्लॉक कर्मियों की मिलीभगत से सरकारी धन निकाला, लेकिन गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ।

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में पाइपलाइन बिछाने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया। धनराशि निकालने के बावजूद न तो कोई पाइपलाइन बिछाई गई और न ही जलापूर्ति की व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने किया पंतनगर में 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में प्रतिभाग

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धरसो क्षेत्र में एक वाहन से बड़ी मात्रा में पाइपलाइन से जुड़ा सामान बरामद किया। इसमें 39 पाइप, 31 सॉकेट, 06 यूनियन और 02 एल्बो शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इन सामानों को चोरी-छिपे क्षेत्र में लगाने की योजना बनाई गई थी, ताकि गबन का मामला छिपाया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  News Live: उत्तराखंड में फिर बदला मौसम, आज इन जिलों में बारिश की संभावना

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस घोटाले में और कौन-कौन शामिल हो सकता है। प्रशासन ने भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस की कार्रवाई के बाद ग्रामीणों को उम्मीद है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और सरकारी धन का दुरुपयोग रोका जाएगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।