उत्तराखंड:(शाबाश भुली)- रामनगर की नीलम ने रचा इतिहास, वनडे में जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक

खबर शेयर करें

Ramnagar News:राष्ट्रीय सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट में रामनगर की नीलम भारद्वाज ने अद्वितीय प्रदर्शन कर नया इतिहास रच दिया। अहमदाबाद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नागालैंड के खिलाफ खेले गए मैच में नीलम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए डबल सेंचुरी बनाई। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाली भारत की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: DPS हल्द्वानी ने प्रज्ज्वलित की वार्षिक खेल प्रतिभा की लौ

नीलम ने 137 गेंदों में नाबाद 202 रन बनाए, जिसमें 27 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल थे। उनके इस अद्भुत प्रदर्शन की बदौलत उत्तराखंड ने यह मैच 259 रनों के बड़े अंतर से जीता। नीलम को उनकी शानदार पारी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” का पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (बड़ी खबर)-महाकुंभ भगदड़ में जीतपुर नेगी के 16 लोग फंसे, एक लापता

नीलम रामनगर स्थित डीडीसीएम कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण लेती हैं। उनके कोच मोहम्मद इसरार अंसारी ने इसे उनके करियर की बड़ी उपलब्धि बताते हुए गर्व व्यक्त किया है। नीलम की इस ऐतिहासिक पारी ने उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।