नवोदय विद्यालय JNVST एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
JNVST Admit Card 2025 Released: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री चयन परीक्षा (JNVST) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix?Aspx के जरिए भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए जेएनवीएसटी चयन परीक्षा 8 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. कक्षा 11वीं की परीक्षा यह सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा में 5 खंड होंगे, जिनमें केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. कुल 100 प्रश्नों के लिए 100 अंक निर्धारित हैं. कक्षा 9वीं की परीक्षा इस परीक्षा की अवधि भी ढाई घंटे होगी.
इसमें गणित, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी से प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र का स्तर आठवीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा. यह परीक्षा केवल उन जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवी) में आयोजित की जाती है, जहां सीटें खाली हैं. रिक्तियों का विवरण प्रॉस्पेक्टस के अंत में उपलब्ध है.