नैनीतालः डाइट भीमताल में तीन दिवसीय थिएटर इन एजुकेशन कार्यशाला का समापन
Bhimtal News: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), भीमताल में डीएलएड प्रशिक्षुओं की तीन दिवसीय थिएटर इन एजुकेशन कार्यशाला 14 से 16 अक्टूबर तक संचालित की गई, जिसमें प्रशिक्षकों को शिक्षण को रुचिकर बनाने के लिए विविध शिक्षण विधियों जैसे यूनिक इंट्रोडक्शन, माइंडसेट प्रक्रिया, ट्रस्ट गेन एक्टिविटी, डीप मोटिवेशन, कहानी वचन, कविता वचन, भाव प्रदर्शन आदि का गहन अभ्यास कराया गया।
कार्यशाला के समापन अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य ललित प्रसाद तिवारी ने कहा की थिएटर शिक्षक को प्रभावशाली बनाने का सर्वाधिक सशक्त माध्यम है, जिस क्षण रुचिकर होने के साथ-साथ प्रभावशाली भी हो जाता है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ संजय गुरुरानी ने कहा कि यह कार्यशाला प्रशिक्षु शिक्षकों के व्यक्तित्व निर्माण एवं शिक्षण कौशलों को प्रभावशील बनाने के लिए के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। इस अवसर पर उन्होंने सोल्ड डाइट्स फाउंडेशन दिल्ली से आई मुख्य प्रशिक्षक सिमरन नागपाल एवं सरस्वती का कार्यशाला को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष धन्यवाद दिया।
वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. प्रेम सिंह मावड़ी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्यशाला को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। इस मौके पर कार्यक्रम में डॉ शैलेंद्र सिंह धपोला, डॉ हेम चंद्र तिवारी, राजेश कुमार पांडे, कविता मेहरा, डॉ पूरन सिंह बुंगला, डॉ ज्योतिर्मय मिश्र, डॉ आरती जैन, मनोज चौधरी, संजय भट्ट, शैलजा, सपना, दीक्षा, पंकज नयाल, मोहित भट्ट, गौरव मठपाल, विनय कुमार सहित अनेक शिक्षक, प्रशिक्षक मौजूद रहे।