नैनीताल: जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, ओखलकांडा में बहुउद्देशीय शिविर में उमड़ा जनसैलाब

खबर शेयर करें

Nainital News: जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा विकासखण्ड ओखलकांडा के लोनिवि गेस्ट हाउस, पतलोट में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ब्लॉक प्रमुख के.डी. रुवाली सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।

शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा अनेक समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में राजस्व, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, कृषि, उद्यान, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर राज्य दर्जा मंत्री शांति मेहरा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसी उद्देश्य से पूरे प्रदेश में इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी नागरिक को अनावश्यक कठिनाई न उठानी पड़े।

ब्लॉक प्रमुख के.डी. रुवाली ने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है। जनसुनवाई के दौरान कौडार से पश्य लिंक ग्रामीण सड़क के निर्माण में खराब गुणवत्ता की शिकायत प्राप्त होने पर देर सायं ब्लॉक प्रमुख, उपजिलाधिकारी एवं राज्य दर्जा मंत्री द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को दूरभाष पर तत्काल समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों द्वारा आदमखोर गुलदार को पकड़ने, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल लाइन की खराब गुणवत्ता तथा पतलोट महाविद्यालय में भूगोल विषय खोले जाने की मांग भी रखी गई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: हल्द्वानी गोलीकांड: पार्षद अमित बिष्ट और बेटा जय कोर्ट में पेश, पिता-पुत्र एक साथ हथकड़ी में

शिविर में विभागीय सेवाओं के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा 30 लोगों को कीटनाशक दवा वितरित की गई, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 80 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, राजस्व विभाग द्वारा 3 विरासत दर्ज की गईं, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 8 जन्म प्रमाण पत्र एवं 1 मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए, कृषि विभाग द्वारा 16 लोगों का पीएम किसान सम्मान निधि में पंजीकरण किया गया, जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 10 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरित की गई। इस अवसर पर राज्य दर्जा मंत्री शांति मेहरा, उपजिलाधिकारी अंशुल भट्ट, तहसीलदार मनीष विष्ट, ग्राम प्रधान आशा मटियाली, भुवन रुवाली, बद्री महतोलिया, बलदेव चौहान, मनोज सुयाल, रमेश मटियाली, खण्ड विकास अधिकारी देशराज, पूर्व प्रमुख कमलेश कैड़ा, आनसिंह मटियाली सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।