नैनीताल: मुंबई के पर्यटकों की कार खाई में समाई, तभी हुआ चमत्कार…
Nainital news: पर्यटक सीजन के चलते इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों से गुलजार है। ऐसे में हर दिन बाहरी राज्यों से हजारों पर्यटक नैनीताल घूमने आ रहे हैं। आज मुंबई से नैनीताल घूमने आए परिवार की कार खाई में जा समाई हादसे में एक ही परिवार के सभी लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी पर्यटकों को गाड़ी से बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि कार में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें तीन छोटे बच्चे भी बताए जा रहे हैं। सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है। कार एक पेड़ पर अटक गई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।