नैनीतालः घर में मृत मिले बाप-बेटी, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें

Nainital News: शहर से सटे कालाढूंगी रोड स्थित बजून गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां पिता और बेटी ने कीटनाशक गटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। राजस्व पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- केदारनाथ में हादसे का शिकार हुई एयर एंबुलेंस, ऐसे बची चिकित्सकों की जान

जानकारी के अनुसार, बजून गांव निवासी गोपाल दत्त जोशी ग्रामीण क्षेत्र में खच्चर के माध्यम से सामान ढोकर आजीविका चलाते थे। वह अपनी 21 वर्षीय बेटी भाग्यश्री जोशी के साथ रहते थे। शनिवार को जब काफी देर तक दोनों घर से बाहर नहीं आए तो गोपाल दत्त की चाची ने भाग्यश्री के कमरे में झांककर देखा। वहां वह बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ी थी। घबराई महिला ने गोपाल दत्त को सूचना देने के लिए जब उनके कमरे की ओर रुख किया, तो वह खेत के किनारे बेसुध पड़े मिले। पास में ही कीटनाशक की खाली बोतल भी बरामद हुई।

Ad

स्थानीय लोगों ने तुरंत राजस्व पुलिस और परिजनों को सूचना दी। दोनों को बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः CM धामी ने किया “ई-रूपी” प्रणाली का शुभारंभ

राजस्व निरीक्षक प्रकाश सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। भाग्यश्री का मोबाइल फोन और कीटनाशक की खाली बोतल पुलिस ने कब्जे में लेकर कमरे को सील कर दिया है। अभी तक किसी की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।