नैनीताल: शराब के नशे में धुत शराबी नैनी झील में कूदा, फरिश्ता बनकर आये पर्यटक

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Nainital: सरोवर नगरी नैनीताल में इन दिनों चहल-पहल बढ़ी है। ऐसे में सोमवार को शराब के नशे में धुत एक शराबी ने सबको सकते में डाल दिया। मल्लीताल नयना देवी मंदिर के समीप एक शराबी नैनी झील में कूद गया। इस दौरान वहा नौकायन में घूम रहे पर्यटकों पुलिस को सूचना दी तो सूचना पर पुलिस तत्काल पहुंची। जैसे-तैसे युवक को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस की जान में जान आयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में रंगों का त्यौहार होली उत्सव की मची धूम

यह पूरा मामला सोमवार शाम का है। जहां नयना देवी मंदिर के सपीम कुछ युवक शराब पीकर आपस में झगड़ रहे थे। तभी तेस मेंं आये एक युवक ने कपड़े उतार दिये। थोड़ी देर मेंंं वह नैनी झील में कूद गया। इस मंजर राहगीरों ने देखा तो हडक़ंप मच गया। शराबी के कूदने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते हही एसआई हरीश पुरी और दिनेश प्रसाद दौड़े-दौड़े पहुंचे। शराबी नैनीताल झील में कूदने के बाद चिल्लाने लगा।

Ad

इस दौरान वहां बोटिंग कर रहे पर्यटकों ने उसे देख लिया वह बोट युवक के पास तक ले गए। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पर्यटकों ने शराबी युवक को को झील से बोट में खींच किसी तरह उसकी जान बचाई। इसके बाद पुलिस युवक को लेकर कोतवाली पहुंची। पुलिस का कहना है कि नशे में होने के कारण जय लाल साह निवासी अतीक कूदने का कारण नहीं बता पा रहा है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।