मरचूला बस हादसाः एक साथ जली 11 चिताएं, हर आंख हुई नम, बिलख पड़े परिजन

खबर शेयर करें

Almora News: सोमवार को मरचूला बस हादसे से पूरे प्रदेश में गमगीन माहौल है। इस हादसे में 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आज सल्ट के महादेव घाट पर 11 चिताएं एक साथ जलाई गईं। इस दौरान माहौल इतना गमगीन था कि हर कोई एक दूसरे को दिलासा देते-देते खुद ही बिलख पड़ा। हर किसी की आंख नम थी, पहाड़ को इस भयंकर हादसे ने झकझोर कर रख दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ग्रीनवूडस ग्लोबल स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता, अतिथियों ने बढ़ाया बच्चों का हौंसला

मरचूला हादसा ऐसा दर्द लाया कि कुमाऊं और गढ़वाल इसे कभी नहीं भूल पायेगा। सल्ट के महादेव घाट पर 11 चिताएं एक साथ जलाई गईं। अपनो की चिता जलती देख परिजन, करीबी, नाते रिश्तेदार और क्षेत्र के लोगों की आंख नम हो गईं। भारी संख्या में लोग अपनो को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: चौखुटिया जा रही बोलेरो में मोहान के पास खाई में गिरी, चालक की मौत, 4 घायल

आज घाट पर दिनेश सिंह ग्राम मंगरोसिरो भैरगखाल, दर्शन लाल ग्राम मझेड़ा, नीरज ध्यानी ग्राम रुडोली, शक्ति कुमार ग्राम राम परसोली, आयुष मंदोलिया, ग्राम पातल तल्ला धुमाकोट, प्रवीन दत्त ग्राम खेतुवाखल, दिव्यांशु बलोदी, ग्राम देवलाड, शंका देवी ग्राम उडी मल्ला, विशाल सिंह ग्राम जौन्दाली धुमाकोट, प्रवीन सिंह, कुलेखखाल केनाथ और सलोनी, कुलेखखाल केनाथ के शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।