लखनऊः साहित्यिक योगदान के लिए उत्तराखंड के शायर ज़िया हिंदवाल गीत को मिला भारत रत्न अटल सम्मान

खबर शेयर करें

Lucknow News: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर लखनऊ के हजरतगंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन में एक भव्य भारत रत्न अटल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें देश-विदेश के करीब 147 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बधाई भुला: चोपड़ा गांव के प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर

कार्यक्रम में देहरादून, उत्तराखंड के शायर ज़िया हिंदवाल ‘गीत’ को उनकी अद्वितीय साहित्यिक योगदान के लिए भारत रत्न अटल सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लेखक एवं अभिनेता राम बहादुर सिंह और लखनऊ की पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर की सियासत गरमाई, पूर्व विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात

सम्मानित हस्तियां

अमेरिका, लंदन, कनाडा, नेपाल और भारत के विभिन्न राज्यों से आए साहित्यकार, डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकारों को उनके संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस सम्मान से नवाजा गया। प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीज सिद्दिकी ने इस आयोजन को “भागीरथ प्रयासों का परिणाम” बताया। उन्होंने कहा कि यह समारोह उन व्यक्तियों को पहचान और प्रोत्साहन देने का प्रयास है, जिन्होंने समाज में अपना विशेष योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।