लखनऊः साहित्यिक योगदान के लिए उत्तराखंड के शायर ज़िया हिंदवाल गीत को मिला भारत रत्न अटल सम्मान
Lucknow News: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर लखनऊ के हजरतगंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन में एक भव्य भारत रत्न अटल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें देश-विदेश के करीब 147 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में देहरादून, उत्तराखंड के शायर ज़िया हिंदवाल ‘गीत’ को उनकी अद्वितीय साहित्यिक योगदान के लिए भारत रत्न अटल सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लेखक एवं अभिनेता राम बहादुर सिंह और लखनऊ की पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सम्मानित हस्तियां
अमेरिका, लंदन, कनाडा, नेपाल और भारत के विभिन्न राज्यों से आए साहित्यकार, डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकारों को उनके संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस सम्मान से नवाजा गया। प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीज सिद्दिकी ने इस आयोजन को “भागीरथ प्रयासों का परिणाम” बताया। उन्होंने कहा कि यह समारोह उन व्यक्तियों को पहचान और प्रोत्साहन देने का प्रयास है, जिन्होंने समाज में अपना विशेष योगदान दिया है।