हल्द्वानी: ग्रीन वूड्स ग्लोबल स्कूल में मनाया लोकपर्व ‘हरेला’, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मची धूम
Haldwani News: आज ग्रीन वूड्स ग्लोबल स्कूल में उत्तराखण्ड ‘के लोकपर्व ‘हरेला’ के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा लोकपर्व हरेला पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा हुई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य एवं हरेले पर भाषण प्रस्तुत किए।
इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में विभिन्न छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया। प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा भी विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ की गई जिनमें लीफ पेंन्टिंग, चित्रकला प्रतियोगिता प्रमुख है। अन्त में छात्र- छात्राओं के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जो कि प्रकृति के संरक्षण एवं मनुष्य जीवन में वृक्षारोपण के महत्व पर आधारित थी । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति मेहता ने सभी विद्यार्थियों को मानव जीवन – के लिए वृक्षारोपण के महत्व पर विस्तार से बताया एवं सभी को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित रहे और सभी ने वृक्षारोपण का संकल्प लिया।