Live News: हल्द्वानी में बिजली बकायेदारों पर यूपीसीएल की सख्ती, 18 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। दीपावली के बाद उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। विभाग की ओर से शहर और ग्रामीण दोनों डिवीजनों में शिविर लगाकर बिजली बिलों की वसूली की जा रही है।

शनिवार को आयोजित वसूली शिविरों में कमलुवागांजा, लामाचौड़, बिठौरिया, दमुवाढूंगा, ऊंचापुल, लालडांठ, सुभाषनगर, टीपीनगर, रानीबाग, नवाबी रोड और गौलापार खेड़ा क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से संपर्क किया गया। अभियान के दौरान कुल 100 बकायेदारों से 64.68 लाख रुपये की वसूली की गई, जबकि 12 लाख रुपये से अधिक का बकाया नहीं चुकाने पर 18 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए गए।

एसडीओ शहर यू.के. भास्कर ने बताया कि शहर डिविजन की ओर से तीन स्थानों पर शिविर लगाए गए थे, जहां 16 बकायेदारों से 22.68 लाख रुपये वसूले गए। वहीं, 7.52 लाख रुपये का भुगतान न करने पर पांच उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: (युवा संवाद कार्यक्रम)-उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए युवा: धामी

ग्रामीण डिविजन के एसडीओ वी.बी. जोशी ने बताया कि 84 बकायेदारों से 42 लाख रुपये की वसूली की गई, जबकि 4.74 लाख रुपये का बकाया जमा न करने पर 13 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। यूपीसीएल अधिकारियों का कहना है कि बकायेदारों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमित बिल भुगतान को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।