लालकुआं: पत्नी गई मायके तो पति ले आया दूसरी पत्नी, पूरा गांव हुआ एकत्र फिर जो हुआ…

खबर शेयर करें

LALKUAN NEWS: पति-पत्नी के बीच वो वाली कहानी आपने कई सुनीं होगीं। लेकिन यहां पति कथित रिश्ते की भांजी को घर ले आया वो भी तब जब पत्नी मायके गई थी। इसके बाद जब पत्नी वापस आयी तो भूचाल आ गया। दूसरी पत्नी को घर में देख पत्नी ने पूरा आसमान सिर पर उठा लिया। इसके बाद हंगामा इतना बढ़ गया कि उनके यहां पूरा मोहल्ला एकत्र हो गया। फिर क्या था गांववालों ने कार्यवाही के लिए कोतवाली घेर डाली। जिसके बाद कोतवाल ने आश्वसन दिया तब जाकर हंगामा शांत हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप ने किया बीजेपी प्रत्याशी गजराज का जोरदार स्वागत

पूरा मामला लालकुआं का है। जहां बिंदुखत्ता क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला मायके गई हुई थी। पत्नी के मायके जाने के बाद उसका पति अपने घर रिश्ते की कथित भांजी को लेकर आ गया। जब पत्नी मायके से लौटी तो घर में दूसरी महिला को देख वह भडक़ गई। हंगामा इतना बढ़ गया कि पूरे गांव के लोग एकत्रित हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी ने मांगें पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के लिए वोट

इस दौरान ग्रामीणों ने भी कथित भांजी का विरोध कर। रिश्ते पर सवाल उठा दिये। गांव वालों ने अनैतिक कार्यों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। पूरे मामले को लेकर पुलिस को खबर की गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीण और उसकी कथित भांजी को कोतवाली ले आई। लेकिन मामला यहीं नहीं थमा गांव की महिलाएं भी कोतवाली पहुंच गई और धरना शुरू कर दिया। कोतवाल संजय कुमार ने आश्वासन दिया कि आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इसके बाद महिलाएं गांव लौट गईं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।