सोमेश्वर: डिगरा सीट से कुंदन भंडारी ने किया नामांकन, बोले- क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता

खबर शेयर करें

सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। पंचायत चुनावों की गहमागहमी अब चरम पर पहुंच चुकी है। अल्मोड़ा जनपद की डिगरा जिला पंचायत सीट से इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। शुक्रवार को कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार कुंदन सिंह भंडारी ने भारी जनसमर्थन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Ad

सुबह कुंदन भंडारी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जिला पंचायत सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने औपचारिक रूप से नामांकन प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे। नामांकन के बाद कुंदन भंडारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मैंने आज अपने क्षेत्रवासियों, पार्टी पदाधिकारियों और शुभचिंतकों की उपस्थिति में डिगरा जिला पंचायत सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि मुझे अपना समर्थन और आशीर्वाद दें।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। अगर मुझे सेवा का मौका मिला तो मैं विकास कार्यों को प्राथमिकता दूंगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और सिंचाई जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर मैं एक ठोस योजना के साथ काम करूंगा।”

कुंदन भंडारी ने कहा कि वह लंबे समय से जनता से जुड़कर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। उनके अनुसार, क्षेत्र की समस्याएं और जन आकांक्षाएं उन्हें भलीभांति ज्ञात हैं और उन्हें समाधान की दिशा में सार्थक पहल करनी है। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार और महिलाएं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष प्रयास करने की बात भी कही।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: सोमेश्वर में सवा तीन लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

नामांकन स्थल पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी कर भंडारी के पक्ष में माहौल को जोशपूर्ण बना दिया। समर्थकों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया और जीत की शुभकामनाएं दीं। अब देखना यह होगा कि इस बार डिगरा सीट पर मतदाता किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं, लेकिन कुंदन भंडारी की दावेदारी ने मुकाबले को काफी रोचक बना दिया है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।