चमोली में ट्रैकिंग के दौरान कर्नाटक की महिला ट्रैकर की हार्ट अटैक से मौत

खबर शेयर करें

Chamoli News: चमोली जिले के प्रसिद्ध वाण-गैरोली ट्रेक पर शुक्रवार को एक दुखद हादसे में कर्नाटक की महिला ट्रैकर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतका की पहचान प्रेमा राजेंद्रन (69 वर्ष) के रूप में हुई है।

ट्रैकिंग कंपनी ‘द माउंटेन’ और अन्य ट्रैकरों की मदद से उनका शव बेस कैंप लोहाजंग लाया गया। वन विभाग के अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि सात सदस्यीय ट्रैकिंग दल 19 मई को बेंगलुरु से लोहाजंग पहुंचा था। 20 मई को दल दीदना और 21 को आली बुग्याल पहुंचा, जहां रात्रि विश्राम किया गया।

Ad

22 मई को आली से वेदनी बुग्याल होते हुए गैराली पातल में दल ने रुकाव किया। शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे सभी ट्रैकर बेस कैंप लोहाजंग लौट रहे थे, तभी गैरोली से करीब दो किलोमीटर आगे महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: उत्तराखंड में 16वें वित्त आयोग की पर्यटन, उद्योग एवं व्यापार प्रतिनिधियों के साथ परामर्श बैठक

मृतका के साथ उनके पति राजेंद्र सी. भी ट्रैकिंग में शामिल थे। कंपनी के बेस कैंप इंचार्ज भरत सिंह ने पुष्टि की कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई। शव को स्ट्रेचर के माध्यम से लगभग आठ किलोमीटर पैदल रास्ता तय कर वाण लाया गया, फिर वहां से लोहाजंग बेस कैंप पहुंचाया गया। शव को पंचनामा की कार्रवाई के लिए थराली थाना ले जाया गया है, जिसके बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की जाएगी।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।