चमोली में ट्रैकिंग के दौरान कर्नाटक की महिला ट्रैकर की हार्ट अटैक से मौत

Chamoli News: चमोली जिले के प्रसिद्ध वाण-गैरोली ट्रेक पर शुक्रवार को एक दुखद हादसे में कर्नाटक की महिला ट्रैकर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतका की पहचान प्रेमा राजेंद्रन (69 वर्ष) के रूप में हुई है।
ट्रैकिंग कंपनी ‘द माउंटेन’ और अन्य ट्रैकरों की मदद से उनका शव बेस कैंप लोहाजंग लाया गया। वन विभाग के अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि सात सदस्यीय ट्रैकिंग दल 19 मई को बेंगलुरु से लोहाजंग पहुंचा था। 20 मई को दल दीदना और 21 को आली बुग्याल पहुंचा, जहां रात्रि विश्राम किया गया।

22 मई को आली से वेदनी बुग्याल होते हुए गैराली पातल में दल ने रुकाव किया। शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे सभी ट्रैकर बेस कैंप लोहाजंग लौट रहे थे, तभी गैरोली से करीब दो किलोमीटर आगे महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
मृतका के साथ उनके पति राजेंद्र सी. भी ट्रैकिंग में शामिल थे। कंपनी के बेस कैंप इंचार्ज भरत सिंह ने पुष्टि की कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई। शव को स्ट्रेचर के माध्यम से लगभग आठ किलोमीटर पैदल रास्ता तय कर वाण लाया गया, फिर वहां से लोहाजंग बेस कैंप पहुंचाया गया। शव को पंचनामा की कार्रवाई के लिए थराली थाना ले जाया गया है, जिसके बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की जाएगी।