JOB NEWS: Union Bank ने कई पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी…

Union Bank Recruitment 2021: बैंक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) में मौका है। इस बैंक ने ऑफिशियल वेबसाइट Unionbankofindia.co.in पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर/डोमिन एक्सपर्ट के पद पर भर्ती निकाली है।
रिक्त पदों की संख्या 25 है और उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये भर्ती डिजिटल टीम, इकोनॉमिस्ट टीम, एनालिटिक्स टीम, एपीआई मैनेजमेंट टीम, रिसर्च टीम और डिजिटल लेंडिंग एंड फिनटेक टीम के लिए होगी। उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें 800 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। ये शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए है। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए है।

भर्ती के तहत सीनियर मैनेजर (डिजिटल), मैनेजर (डिजिटल), मैनेजर (डेटा ऐनालिस्ट), मैनेजर (डेटा साइंस) के रिक्त पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार 800 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। ये शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए है। वहीं SC, ST और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए है।














