IPL 2025: दैय्या रे दैय्या, लगातार चौथी बार फ्लॉप ऋषभ भैया

LSG vs MI 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का लगातार चौथे मैच में भी फ्लॉप शो जारी रहा. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में वह मात्र दो रन बनाकर आउट हो गए. पिछले तीन मैचों की बात करें तो पंत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में केवल 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में भी वह मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए. चौथे मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पंत को मात्र 2 रन के स्कोर पर सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश के हाथों कैच आउट कराया.
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश पिछले दिनों लिजाड विलियम्स के रिप्लेसमेंट के रूप में आईपीएल 2025 का हिस्सा बने. उन्हें मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड में जगह मिली. खास बात ये है कि इसके लिए उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग को भी छोड़ दिया. जनवरी 2025 में पीएसएल ड्राफ्ट में उन्हें पेशावर जाल्मी की टीम ने खरीदा था.
मगर IPL से बुलावा आते ही इस खिलाड़ी ने PSL को बाय बोल दिया. हालांकि, आईपीएल में जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें नोटिस जारी किया था. कॉर्बिन बॉश ने इस नोटिस का जवाब दिया है. इसमें उन्होंने बताया कि क्यों वह पीएसएल छोड़कर आईपीएल में गए. उन्होंने कहा कि करियर को लेकर यह फैसला किया. उनका पीएसएल को नीचा दिखाने का उनका कोई मकसद नहीं था. वह अपने करियर को तवज्जो दे रहे थे क्योंकि मुंबई इंडियंस न केवल एक मजबूत आईपीएल टीम है बल्कि दूसरी लीग्स में उसकी फ्रेंचाइज है. उन्हें मुंबई के लिए खेलने से करियर में बड़ा फायदा मिलेगा.
















