IPL 2024: रफ्तार का किंग मयंक यादव, इस खिलाड़ी को मानते है अपना आइडल

खबर शेयर करें

IPL 2024: डेल स्टेन को अपना आइडल मानने वाले स्पीड स्टार मयंक यादव ने डेब्यू मैच में ही पंजाब किंग्स के जबड़े से जीत छीन ली। IPL के डेब्यू मैच में मयंक यादव ने लगातार 150Kmph की रफ्तार के साथ गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 27 देकर 3 विकेट चटकाए। PBKS की टीम LSG के खिलाफ 200 के स्कोर का पीछा कर रही थी। 20 ओवर में 178/5 ही बना सकी। एक वक्त पंजाब किंग्स ने बगैर विकेट खोए 11 ओवर में 100 रन बना लिए थे। ऐसा लग रहा था कि यहां से मैच महज औपचारिकता है। 12वें ओवर में मयंक यादव ने पहली ही गेंद 155.8Kkph की रफ्तार के साथ डाली। शिखर धवन स्लैश करने के प्रयास में चूक गए। दूसरी तेज शॉर्ट बॉल पर बल्ले का टॉप एज लगा, लेकिन सिंगल मिल गया। तीसरी शॉर्ट बॉल पर जॉनी बेयरस्टो गति के कारण कट शॉट नहीं खेल सके। चौथी शॉर्ट बॉल पर गति के कारण 29 गेंद पर 42 रन बनाकर खेल रहे बेयरस्टो पुल शॉट को एडजस्ट नहीं कर सके। डीप मिडविकेट को कैच थमा बैठे। 21 साल के खिलाड़ी ने जॉनी बेयरस्टो जैसे धाकड़ बल्लेबाज को घुटनों पर ला दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नये साल में यातायात को लेकर सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश

मयंक यादव के 14वें ओवर की तीसरी शॉर्ट पिच बॉल बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की उम्मीद से ज्यादा तेज गति के साथ आई। प्रभसिमरन सिंह अपने पुल शॉट को ठीक तरीके से पोजीशन में आकर नहीं खेल सके। नवीन उल हक ने मिड ऑन पर टॉप एज पकड़ लिया। प्रभसिमरन 7 गेंद पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 19 बनाकर चलते बने। मयंक यादव की खौफनाक पेस का सिलसिला यहीं नहीं रुका। मयंक यादव के 16वें ओवर की चौथी शॉर्ट बॉल पर जितेश शर्मा मिडविकेट की दिशा में बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। बल्ले का टॉप एज लगा, नवीन उल हक ने मिडविकेट की दिशा में खूबसूरत रनिंग कैच कंप्लीट किया। मयंक यादव ने अपने पहले ही मैच में तीनों बल्लेबाजों को 150Kmph से ज्यादा की गति के साथ शॉर्ट बॉल डालकर आउट किया। LSG को 21 रन से मैच जिता दिया। मयंक यादव ने साबित कर दिया कि आने वाले वक्त में वह भारत की गेंदबाजी के सुपरस्टार होंगे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।