उत्तराखंड: ऋषिकेश में अंतरराज्यीय कार्यशाला, ग्रीन लैंडस्केप मैनेजमेंट से आजीविका और पर्यावरण संरक्षण पर जोर

खबर शेयर करें

ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में 26 से 28 अगस्त 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय अंतरराज्यीय कार्यशाला “ग्रीन लैंडस्केप मैनेजमेंट प्लान : संतुलित व सुदृढ़ पारिस्थितिकी तंत्र से सशक्त समुदाय-आजीविका” सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस कार्यशाला ने विभिन्न राज्यों और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को साझा मंच प्रदान किया, जहां जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता संरक्षण, कृषि और आजीविका संतुलन जैसे अहम मुद्दों पर ठोस रणनीतियों पर विमर्श हुआ।

कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिलीप जावलकर (IAS), सचिव जलागम, उत्तराखंड एवं परियोजना निदेशक हिमांशु खुराना (IAS) की उपस्थिति में हुआ।

कृषि और पर्यावरण के बीच “सेतु” है ग्रीन-एजी परियोजना

अपने उद्बोधन में जावलकर ने कहा कि “ग्रीन-एजी परियोजना कृषि और पर्यावरण के बीच एक सशक्त सेतु का कार्य कर रही है। जलवायु परिवर्तन, भूमि क्षरण और जैव विविधता में कमी जैसी चुनौतियों का समाधान ‘लैंडस्केप’ स्तर पर सामूहिक प्रयासों से ही संभव है।” उन्होंने उत्तराखंड में फार्मर फील्ड स्कूल, इको क्लब, महिला कृषक समूहों को कौशल विकास जैसी पहल का उल्लेख करते हुए इन्हें अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणादायी बताया।

अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय विशेषज्ञों की भागीदारी

कार्यशाला में ग्लोबल एनवायरनमेंट फैसिलिटी (GEF), फ़ूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाईजेशन (FAO) एशिया पसिफ़िक, बैंकॉक से समीर कार्की, शायला वर्टज़, एक्सेल बूले सहित ग्रीन-एजी राष्ट्रीय परियोजना प्रबंधन इकाई से कोंडा रेड्डी, मनोज मिश्रा, डॉ ए.के. डिमरी, एन.एस. बर्फाल और डॉ. डी.एस. रावत ने भागीदारी की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी में बादल फटा, सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को दिए यह निर्देश

फील्ड विज़िट और अनुभव साझा

कार्यशाला से पूर्व प्रतिभागियों ने राजाजी-कार्बेट लैंडस्केप क्षेत्र के गाँवों का दौरा कर लैंटाना उन्मूलन, चैनलिंक फेंसिंग, जियोमेंबरन टैंक, ड्राई स्टोन चेकडैम व परती भूमि विकास जैसे हस्तक्षेपों का अवलोकन किया। इसके बाद तीन दिनों तक विशेषज्ञ प्रस्तुतियाँ, समूह चर्चाएँ और अनुभव साझा करने के सत्र आयोजित हुए।

भविष्य की दिशा

कार्यशाला में मिजोरम, उड़ीसा, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के अधिकारियों ने भागीदारी की। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मंच भविष्य में सामुदायिक आधारित आजीविका और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- भारी बारिश का अलर्ट, कल इस जिले में बंद रहेंगे सभी स्कूल व आंगनबाड़ी

ग्रीन-एजी परियोजना को GEF द्वारा वित्तपोषित, भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित तथा FAO के सहयोग से लागू किया जा रहा है। उत्तराखंड में इसका क्रियान्वयन जलागम निदेशालय के नेतृत्व में पौड़ी जिले के चयनित ब्लॉकों में किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।