हल्द्वानी: विज्डम में धूमधाम से मनाया इंद्रमणि बड़ौनी का जन्म दिवस एवं क्रिसमस पर्व
Haldwani News: विज्डम स्कूल में आज उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बड़ौनी का जन्म दिवस एवं क्रिसमस का पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेंद्र सिंह पोखरिया द्वारा स्व. बड़ौनी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति से जुड़े विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षिका पूनम मठपाल ने स्व. इंद्रमणि बड़ौनी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके उत्तराखंड राज्य निर्माण और इसके विकास में दिए गए योगदान को विस्तार से समझाया।
साथ ही, विद्यालय में क्रिसमस का त्योहार भी मनाया गया। बच्चों ने सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में कैरल गाए और नाटक व संगीत के माध्यम से प्रभु ईसा मसीह के जीवन मूल्यों और मानवता के प्रति प्रेम का संदेश दिया। सेंटा क्लॉज के रूप में गीता पांडे और सुधा सिंह ने बच्चों को टॉफी, चॉकलेट और उपहार वितरित किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी शिल्पी पंतोला, राजकुमार और अन्य शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह आयोजन बच्चों के लिए प्रेरणादायक और मनोरंजक दोनों ही साबित हुआ।