हल्द्वानी: ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

हल्द्वानी। 15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, बलिदान और अटूट संकल्प का प्रतीक है। इसी भावना के साथ ग्रीनवूड्स ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक हिम्मत सिंह भैसोरा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति मेहता द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद ध्वज को सलामी देते हुए सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया।
छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से सराबोर नृत्य, गीत और संगीत की सुंदर प्रस्तुतियां दीं। कुमाऊनी, हिंदी और अंग्रेजी—तीनों भाषाओं में बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देकर युवा पीढ़ी को देशभक्ति और जागरूकता का संदेश दिया। कक्षा 5 के छात्र लक्ष्मण कोश्यारी ने देशभक्ति गीत के माध्यम से सभी के दिलों में देशप्रेम की अलख और प्रज्वलित कर दी।
प्रधानाचार्या ज्योति मेहता ने बच्चों को स्वस्थ रहने, पोषक आहार अपनाने और देशभक्तों के त्याग का सम्मान करने की प्रेरणा दी। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और सम्मान की रक्षा करने का भी संदेश दिया। अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।