हल्द्वानी: डीपीएस में स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का रंगारंग आयोजन

हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ और जन्माष्टमी का भव्य उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमालय एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन भुमेश अग्रवाल, श्रीमती रीता अग्रवाल, प्रॉ वाइस चेयरमैन श्री विवेक अग्रवाल, डायरेक्टर श्रेयल अग्रवाल और विद्यालय की प्रिंसिपल रंजना शाहि उपस्थित रहीं।
उत्सव में इंटर-हाउस सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने समूह गायन से देशभक्ति की भावना को जीवंत किया, कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य में शानदार तालमेल और ऊर्जा दिखाई, वहीं कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने “द हेनरी” प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मकता और अभिव्यक्ति का परिचय दिया।
जन्माष्टमी के अवसर पर नन्हें-मुन्ने कृष्ण और राधा के रूप में सजकर सभी का मन मोह गए। दही-हांडी प्रतियोगिता ने पूरे माहौल को उत्साह और उल्लास से भर दिया।
प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करने और भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया।





















