IND vs ENG: जोस बटलर ने दी चेतावनी, ‘कमबैक मैन’ से बचकर रहे रोहित की सेना

खबर शेयर करें

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है, जिसका पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का समर्थन किया है, जो लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

रूट ने आखिरी बार वनडे मैच 2023 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था, जहां उनका प्रदर्शन औसत रहा था। उन्होंने 9 पारियों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। अब लगभग 14 महीने बाद वनडे टीम में लौट रहे रूट को लेकर बटलर ने उनकी अहमियत को रेखांकित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः आज सीएम धामी का हल्द्वानी दौरा, गौलापार में देखेंगे उत्तराखंड फुटबाल का सेमीफाइनल मैच

बटलर ने की रूट की तारीफ

नागपुर वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोस बटलर ने कहा, “जो रूट क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वह लंबे समय तक इंग्लैंड के लिए वनडे टीम के अहम सदस्य रहे हैं। उनके पास काफी अनुभव है, जो हमारी टीम के लिए बहुत जरूरी है।”

यह भी पढ़ें 👉  AISSEE 2025 Exam Date: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, आधिकारिक नोटिस जारी

रूट का हालिया फॉर्म शानदार रहा है। पिछले साल उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 55.57 की औसत से 1556 रन बनाए थे, जिससे वह टेस्ट क्रिकेट में साल के टॉप स्कोरर बने। वनडे में भी उनका भारत के खिलाफ रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 22 वनडे मैचों में 43.47 की औसत से 739 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। स्पिनिंग ट्रैक पर शानदार बल्लेबाजी करने वाले रूट इंग्लैंड के लिए आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। वनडे सीरीज में उनकी वापसी इंग्लैंड के लिए बड़े फायदे का सौदा हो सकती है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।