उत्तराखंड: मेरठ जैसा हत्याकांड किच्छा में भी, पत्नी पारुल ने प्रेमी रईस संग मिलकर की हरीश की हत्या

खबर शेयर करें

Rudrpur News: उत्तराखंड के किच्छा में मेरठ की तर्ज पर एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया तकिया भी बरामद कर लिया गया है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने प्रेस वार्ता में बताया कि 17 मार्च को पारूल ने किच्छा थाने में सूचना दी कि उसका पति हरीश 15 मार्च की रात 9 बजे से लापता है। अगले ही दिन मल्ली देवरिया में गेहूं के खेत में पीपल के पेड़ के पास एक शव मिला, जिसकी शिनाख्त हरीश के रूप में की गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई। 19 मार्च को मृतक के भाई शंकर की तहरीर पर पत्नी के प्रेमी रईस समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। जांच में पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके बाद पुलिस ने पारूल और रईस को गिरफ्तार कर लिया।

Ad

प्रेम में बना कत्ल का प्लान
पूछताछ में पारूल और रईस ने हत्या की साजिश कबूल कर ली। दोनों ने बताया कि वे एक-दूसरे से प्रेम करते थे और हरीश इस रिश्ते का विरोध करता था। पारूल ने पुलिस को बताया कि हरीश उसके साथ आए दिन मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर उसने प्रेमी रईस के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नाम मक्खन सिंह, काम लोगों को कच्ची शराब की सप्लाई करना

15 मार्च की रात दोनों ने तकिए से हरीश का दम घोंट दिया। रईस ने उसके हाथ-पैर पकड़ लिए थे, जबकि पारूल ने तकिए से उसका मुंह दबा दिया। हत्या के बाद दोनों ने शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः नशा मुक्ति अभियान जारी, सेंट थेरेसा स्कूल में छात्रों को किया गया जागरूक

मोबाइल डिटेल ने खोला राज
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली, जिसमें हत्या की पूरी साजिश का खुलासा हो गया। कॉल डिटेल में वारदात के दिन दोनों के बीच लगातार संपर्क में रहने की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वनाग्नि पर अलर्ट हुआ वन विभाग, सूचना के लिए जारी किये नंबर

गौरतलब है कि कुछ समय पहले मेरठ में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी। किच्छा की इस घटना ने एक बार फिर वैसी ही सनसनी फैला दी है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।