उत्तराखंड: नहीं भरा बिल तो कटा बिजली कनेक्शन, 20 दिन से अंधेरे में नगर पंचायत भवन

ऋषिकेश। डोईवाला ब्लॉक की ग्राम पंचायत प्रतीत नगर पर ऊर्जा निगम का करीब एक लाख सात हजार रुपये का बकाया है। बकाया न चुकाने के चलते ऊर्जा निगम ने पंचायत भवन का विद्युत कनेक्शन काट दिया है। पिछले 20 दिनों से पंचायत भवन अंधेरे में है, जिससे ग्रामीणों के पंचायत से जुड़े जरूरी कार्य ठप हो गए हैं।
पंचायत भवन में बिजली न होने के कारण ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। अधिकतर पंचायत कार्य अब ऑनलाइन होते हैं, लेकिन बिजली न होने से कंप्यूटर और इंटरनेट का उपयोग नहीं हो पा रहा। पूर्व उप प्रधान दीवान सिंह चौहान, अजय साहू, सूचित झा, मनोज कुमार समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के जरूरी दस्तावेजों और कार्यों के लिए उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रतीत नगर पंचायत भवन पर एक लाख रुपये से अधिक की बकाया राशि होने के कारण विद्युत आपूर्ति काटी गई है। जब तक बकाया राशि जमा नहीं की जाती, विद्युत कनेक्शन पुनः जोड़ना संभव नहीं होगा।