हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में रंगों का त्यौहार होली उत्सव की मची धूम

Haldwani News:हल्द्वानी स्थित विज्डम स्कूल में आज होली के पावन अवसर पर रंगारंग समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों, अध्यापकों और अन्य स्टाफ सदस्यों ने उल्लासपूर्वक होली का त्योहार मनाया। विद्यालय परिसर रंगों से सराबोर हो गया, और चारों ओर खुशियों की छटा बिखर गई।
कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग प्रस्तुतियों से हुई, जहां बच्चों ने गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार किया। अध्यापकों ने भी बच्चों के साथ मिलकर इस आयोजन को विशेष बनाया। होली के महत्व और इसकी सांस्कृतिक विरासत को समझाने के लिए शिक्षकों ने रोचक कहानियों के माध्यम से विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक निदेशक राजेंद्र पोखरिया ने विद्यार्थियों को प्रेम, भाईचारे और सद्भावना का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि होली न केवल रंगों का त्योहार है, बल्कि यह आपसी प्रेम और मेल-मिलाप को बढ़ावा देने का भी पर्व है। उन्होंने विद्यार्थियों को होली खेलते समय विशेष सतर्कता बरतने और प्राकृतिक रंगों का उपयोग करने की सलाह दी, ताकि पर्यावरण और स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
विद्यालय परिवार ने मिलकर यह प्रण लिया कि वे होली को स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से मनाएंगे। इस उल्लासमय माहौल में सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर और मिठाइयां बांटकर त्योहार की शुभकामनाएं दीं। इस रंग-बिरंगे उत्सव ने न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति और त्योहारों के महत्व से भी अवगत कराया।