नैनीताल: हरिनगर हरतोला में रचा गया इतिहास, मुन्नी देवी बनीं निर्विरोध ग्राम प्रधान

खबर शेयर करें

Nainital News:बेतालघाट ब्लॉक की हरिनगर हरतोला ग्राम सभा के निवासियों ने लोकतंत्र की अनूठी मिसाल पेश करते हुए पहली बार ग्राम प्रधान पद पर निर्विरोध निर्वाचन कर इतिहास रच दिया। पूर्व प्रधान मुन्नी देवी को ग्रामवासियों ने सर्वसम्मति से पुनः ग्राम प्रधान चुना है।

मुन्नी देवी वर्ष 2003 से 2008 तक ग्राम प्रधान रह चुकी हैं, और अपने पूर्व कार्यकाल में उन्होंने ग्राम सभा में अनेक सामाजिक कार्यों से लोगों का दिल जीता। अब एक बार फिर ग्रामवासियों ने उन पर विश्वास जताया है और बिना किसी विरोध के उन्हें ग्राम नेतृत्व सौंपा है।

निर्विरोध चुने जाने के बाद मुन्नी देवी ने ग्रामवासियों के प्रेम, स्नेह और समर्थन के लिए कोटि-कोटि नमन करते हुए परमपिता परमेश्वर और समस्त देवतुल्य ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत:(बड़ी खबर)- एसओजी ने पकड़ी 10.23 करोड़ की ड्रग्स, एक महिला गिरफ्तार

गौरतलब है कि उनके पति सुंदर लाल भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं, जिसका असर गांव की सामाजिक चेतना पर स्पष्ट दिखाई देता है। ग्रामवासियों का यह एकजुट निर्णय गांव की एकता, समझदारी और सकारात्मक सोच का प्रतीक है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।