हल्द्वानी: इंस्पिरेशन स्कूल में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर छात्रों को दी स्वास्थ की जानकारी

Haldwani News: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में छात्रों के बीच अच्छे स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अनेक गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित की गई। दिन की शुरूआत पूरे स्कूल के लिए ‘स्वास्थ्य ही धन‘ थीम पर एक विशेष सुबह की सभा के साथ हुई। छात्रों ने स्वस्थ जीवन जीने के बारे में विचार सांझा किये।

विद्यालय प्रांगण में विशेष प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राओं को कक्षा 7 के छात्र विहान बिष्ट द्वारा स्वस्थ रहने की शपथ दिलाई गई।कक्षा 6 के एंकाश साह ने हेल्दी जीवन जीने के बारे में बताया। कक्षा 8 से प्रगति गोयल ने स्वस्थ रहने के लिए अपने सुविचार प्रस्तुत किये। कक्षा 12 से जानवी राणा ने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के उपायों पर अपने विचार व्यक्त किये। इसी श्रृंखला में कक्षा 3 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए योगा सत्र एवं एरोबिक्स का आयोजन कराया गया।

कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक के नन्हें मुन्ने बच्चों ने एक मजेदार उत्सव मनाया। शिक्षकों ने स्वस्थ एवं जंक फूड के बीच अंतर को दर्शाते हुए एक नाटक प्रस्तुत किया। स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में स्कूल द्वारा विशेषज्ञ डाॅक्टरो को आंमत्रित किया गया जिनमें से एक हृदय रोग विशेषज्ञ, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक नेत्र रोग विशेषज्ञ, एवं एक बाल रोग विशेषज्ञ थे। उन्होनें नियमित जाँच, स्वस्थ भोजन, स्वच्छता एवं मानसिक स्वास्थय के महत्व पर जोर दिया स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने सभा को संबोधित करते हुए कम उम्र से ही संतुलित जीवनशैली अपनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 के हर्षित गौतम ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्मिता पंत का योगदान रहा। इस मौके पर उप-प्रधानाचार्य ममता तनेजा, संजय गोस्वामी, मोहित पंत, गौरव कुमार, नीरू जोशी गोयल, रिचा वर्मा, आयुषी कनवाल, अंकिता, मुकेश सागर सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।