हल्द्वानी:ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप ने किया बीजेपी प्रत्याशी गजराज का जोरदार स्वागत

खबर शेयर करें

Haldwani News:राजपुरा वार्ड नंबर 13 भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने एक जनसभा को संबोधित किया। सबसे पहले ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने कहा कि एक समय था जब बैंकों के दरवाजे चंद लोगों के लिए खुले थे, एक आम आदमी बैंक में खाता नहीं खुलवा सकता था, उसकी पीढ़ियां साहूकारों के दुष्चक्र में फसी रहती थी कभी मुक्त नहीं हो पाती थी। लेकिन फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनधन योजना शुरू की इस समय कुल खातों में से लगभग 30 करोड़ खाते मेरी बहनों के हैं मेरी माताओं के हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ललित जोशी और दीपक बल्यूटिया की जोड़ी कांग्रेस को दे रही नई ताकत

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के कर्मठ एवं जुझारू जिला अध्यक्ष नन्हें कश्यप द्वारा आयोजित जनसंपर्क बैठक में सहभागिता की एवं उपस्थित साथियों को जनधन खाता जैसी ऐतिहासिक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर राष्ट्रवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पत्नी जेवर और बच्चे लेकर प्रेमी संग फरार, पति गुहार लगाने पहुंचा कोतवाली

इस दौरान ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप के अलावा जानकी प्रसाद कश्यप, कार्तिक चौहान, संतोष, सुषमा श्रीवास्तव, भूपेंद्र कश्यप, मनोज वर्मा, रवींद्र बाली,जगमीत सिंह, बबलू बाल्मीकि,नंद किशोर समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।