हल्द्वानी:ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप ने किया बीजेपी प्रत्याशी गजराज का जोरदार स्वागत
Haldwani News:राजपुरा वार्ड नंबर 13 भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने एक जनसभा को संबोधित किया। सबसे पहले ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने कहा कि एक समय था जब बैंकों के दरवाजे चंद लोगों के लिए खुले थे, एक आम आदमी बैंक में खाता नहीं खुलवा सकता था, उसकी पीढ़ियां साहूकारों के दुष्चक्र में फसी रहती थी कभी मुक्त नहीं हो पाती थी। लेकिन फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनधन योजना शुरू की इस समय कुल खातों में से लगभग 30 करोड़ खाते मेरी बहनों के हैं मेरी माताओं के हैं।
भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के कर्मठ एवं जुझारू जिला अध्यक्ष नन्हें कश्यप द्वारा आयोजित जनसंपर्क बैठक में सहभागिता की एवं उपस्थित साथियों को जनधन खाता जैसी ऐतिहासिक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर राष्ट्रवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया।
इस दौरान ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप के अलावा जानकी प्रसाद कश्यप, कार्तिक चौहान, संतोष, सुषमा श्रीवास्तव, भूपेंद्र कश्यप, मनोज वर्मा, रवींद्र बाली,जगमीत सिंह, बबलू बाल्मीकि,नंद किशोर समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।