हल्द्वानी:जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी बेला तोलिया का जनसंपर्क अभियान, घर-घर पहुंच मांगा समर्थन

खबर शेयर करें

Haldwani News: जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी बेला तोलिया ने अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत घूनी नंबर 1 क्षेत्र से की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आत्मीय संवाद किया और क्षेत्र की समस्याओं, आवश्यकताओं व अपेक्षाओं को नजदीक से समझा। लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया, जहां बुज़ुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं का उत्साह देखने लायक था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादूनः स्पा सेंटर की आड़ में सैक्स रैकेट, चार युवक और आठ युवतियां दबोचे

बेला तोलिया ने जनसंवाद के दौरान कहा कि यह केवल एक चुनावी यात्रा नहीं है, बल्कि अपने क्षेत्रवासियों के साथ भावनात्मक जुड़ाव का प्रयास है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का समग्र विकास, महिलाओं की भागीदारी में वृद्धि, युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करना और ग्रामीण सुविधाओं को मजबूत करना है।

Ad

उन्होंने कहा, एक बेटी के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने क्षेत्र की सेवा निष्ठा और समर्पण के साथ करूं। आपके विश्वास और सहयोग से हम एक सशक्त, शिक्षित और आत्मनिर्भर पंचायत क्षेत्र का निर्माण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सुनार की दुकान से सोने की चेन लेकर युवक फरार, कैमरे में कैद

जनसंपर्क के दौरान महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी दर्ज कराई और बेला तोलिया के विचारों का समर्थन किया। युवा वर्ग ने उनके नेतृत्व में नई ऊर्जा और बदलाव की उम्मीद जताई।

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत: पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, मूलाकोट से गिरफ्तार हुआ चंदन

बेला तोलिया की सरलता, समर्पण और स्पष्ट विजन ने लोगों के दिलों में जगह बनानी शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में वे अन्य गांवों में भी जनसंपर्क अभियान चलाएंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।