हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- काठगोदाम से चोरी किए लाखों के गहने जंगल में दबाये, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Haldwani News: काठगोदाम के खेड़ा क्षेत्र में हुई जेवरात चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने घर में सेंध लगाकर कीमती गहनों की चोरी की थी और उन्हें गौला नदी के पास जंगल में गड्ढा खोदकर छिपा दिया था।

घर लौटे तो टूटा मिला ताला

अजीम खान, निवासी देवला तल्ला पजाया, कुँवरपुर चौराहा, थाना काठगोदाम, ने पुलिस को सूचना दी कि 6 मार्च को वह अपने परिवार के साथ नवाबगंज, बरेली गए थे। जब 8 मार्च को वापस लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था, सारा सामान बिखरा पड़ा था, और अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने गायब थे। उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Ad

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास और अन्य संभावित स्थानों पर लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन किया। साथ ही, संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की गई। इसी कड़ी में 27 मार्च को तीन शातिर चोरों को देवला तल्ला पजाया, कुँवरपुर चौराहा, काठगोदाम से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोमेश्वर:(शाबास)-सरस्वती शिशु मंदिर लोद की छात्रा दीपशिखा का नवोदय विद्यालय में चयन

रैकी के बाद दिया चोरी को अंजाम

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी से पहले घर की रैकी की थी। 7 मार्च की रात करीब 11:30 बजे उन्होंने घर का ताला तोड़कर अलमारी से सभी गहने चुरा लिए। पकड़े जाने के डर से उन्होंने गौला नदी के पास जंगल में एक गड्ढा खोदकर गहने छिपा दिए। जब उन्हें लगा कि मामला शांत हो गया है, तो वे गहने निकालने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः(दुःखद)-गौला नदी में डूबा मुनस्यारी निवासी युवक, मौत

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम देवेन्द्र थापा उर्फ़ राहुल थापा (20 वर्ष), निवासी करायल फूलचौड़, थाना हल्द्वानी, उज्जवल सिंह परगाई (22 वर्ष), निवासी जीतपुर नेगी प्रेम विहार, थाना हल्द्वानी और संदीप कुमार (20 वर्ष), निवासी कृष्णा फार्म हाउस के सामने, देवलचौड़ चौराहा, हल्द्वानी बताया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कोटद्वार के रिटायर्ड मेजर विनोद रावत ने Dream11 में 3 करोड़ रुपये जीते

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के सोने का रानी हार (22 कैरेट), चौकर हार (22 कैरेट), सोने की नथ (22 कैरेट), सोने के दो कान के टॉप्स, चांदी की पायल, नजरी और चांदी का नोट और एक पैन कार्ड बरामद किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।