हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- 11 मार्च से शुरु हो रही UK04 की नई सीरीज, ऐसे करें बुकिंग

Haldwani News: सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, हल्द्वानी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि
वर्तमान में निजी वाहनों से सम्बन्धित सीरीज UK04AP समाप्त होने वाली है।साथ ही निजी वाहनों से सम्बंधित आगामी सीरीज UKO4AQ दिनांक 11 मार्च 2025 को दोपहर में खोल दी में जायेगी । बताया कि ऐसे वाहन स्वामी जो अपने वाहन का इच्छित नम्बर नयी सिरीज UK04AQ हेतु बुक कराना चाहते हैं। ऑनलाईन बेबसाईट http://fancy.parivahan.gov.in माध्यम से बुक करा सकते हैं।