हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- दूसरी मंजिल से गिरी लिफ्ट, हादसे में बाल-बाल बचे पत्रकार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: मुखानी क्षेत्र स्थित चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर वाले कॉम्प्लेक्स में जलागम की बिल्डिंग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक प्रेसवार्ता के लिए पहुंचे पत्रकार लिफ्ट हादसे का शिकार होते-होते बचे। यह घटना उस समय हुई जब पत्रकार भाजपा नेता और जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा की प्रेसवार्ता कवर करने तीसरी मंजिल की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: आज इन जिलों में बारिश की संभावना, 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं

बताया जा रहा है कि पत्रकार लिफ्ट में सवार हुए, लिफ्ट पहले बेसमेंट में चली गई, फिर ऊपर की ओर बढ़ी, लेकिन अचानक झटका लगने के बाद तेजी से गिरकर दोबारा बेसमेंट में जा गिरी। इस घटना ने लिफ्ट में मौजूद पत्रकारों को झकझोर दिया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Ad

घटना के बाद पत्रकारों ने तुरंत एसडीएम, नगर आयुक्त और सीओ सुमित सहित कई अधिकारियों को मौके पर बुलाया। काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट में फंसे पत्रकारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)- छह दिन से लापता थी हरियाणा की युवती, यहां मिली सिर कटी लाश

यह हादसा प्रशासन और इमारत स्वामियों के लिए एक बड़ा चेतावनी संकेत है। शहर की अधिकांश बहुमंजिला इमारतों में लिफ्टों की नियमित जांच और रखरखाव नहीं किया जाता, जिससे ऐसे हादसों की संभावना बनी रहती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर) नैनीताल की घटना पर एक्शन में सीएम, उच्चाधिकारियों की हाईलेवल बैठक

पत्रकारों ने प्रशासन से मांग की है कि हल्द्वानी की सभी व्यावसायिक और आवासीय इमारतों में लिफ्टों की तकनीकी जांच तत्काल कराई जाए और जिन लिफ्टों की हालत मानकों पर खरी नहीं उतरती, उनके संचालन पर रोक लगाई जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।