हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- उपनल कर्मियों के चेहरे खिले, सैलरी को 22 करोड़ की धनराशि स्वीकृत

खबर शेयर करें

देहरादून। राज्यपाल ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के लिए 22 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई है। यह राशि पुनर्विनियोग द्वारा बचतों से प्राप्त की गई है। स्वीकृति शासन द्वारा निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन दी गई है।

निर्देशों के अनुसार धनराशि का आहरण केवल आवश्यकतानुसार और वित्तीय नियमों के अनुरूप किया जाएगा। यह राशि उसी मद में खर्च होगी, जिसके लिए स्वीकृत की गई है तथा किसी डिपॉजिट या बचत खाते में नहीं रखी जाएगी।

Ad

साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन मदों से पुनर्विनियोग हुआ है, उनमें अतिरिक्त मांग नहीं की जाएगी। स्वीकृत राशि का पूर्ण उपयोग 31 मार्च 2026 तक करना अनिवार्य होगा और उपयोगिता प्रमाण पत्र सहित वित्तीय व भौतिक प्रगति का विवरण शासन को भेजना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: डिंपल पांडे बने विश्व हिन्दू सनातन बोर्ड के नैनीताल जिलाध्यक्ष

आउटसोर्स सेवाओं के भुगतान शासन द्वारा तय दरों पर ही किए जाएंगे। वहीं तीन वर्ष से अधिक समय से रिक्त अस्थायी पद स्वतः समाप्त माने जाएंगे। वित्त विभाग के शासनादेशों और वित्तीय नियमों के अनुपालन पर भी विशेष जोर दिया गया है। यह स्वीकृति चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुदान संख्या-12 के तहत दी गई है और व्यय नियंत्रण अनुभाग-3 की सहमति के क्रम में निर्गत की गई है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।