हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- पानी के टैंकरों का रेट तय, पढ़ लीजिए खबर

खबर शेयर करें

Haldwani News:हल्द्वानी शहर एवं सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में निजी टैकरों द्वारा घरेलु उपयोग के लिए 500 रूपये तथा व्यवसायिक उपयोग हेतु 600 रूपये प्रति पेयजल टैंकर की दरों का निर्धारण किया गया है।
हल्द्वानी एवं सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में निजी टैंकर स्वामियों द्वारा पेयजल टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति के दरों के निर्धारण हेतु जिलाधिकारी वंदना द्वारा समिति का गठन किया गया है।
समिति में उपजिलाधिकारी हल्द्वानी, नगर मजिस्ट्रेट,नगर आयुक्त, हल्द्वानी,अधिशासी अभियंता जलसंस्थान एवं नलकूप को नामित किया गया है।
नामित समिति ने निजी टैंकर स्वामियों के साथ बैठक में निजी टैंकरों के माध्यम से की जाने वाली जलापूर्ति की दरों के निर्धारण हेतु बैठक में पेयजल आपूर्ति कर रहे टैंकर संचालकों, स्वामियों जिनके द्वारा सार्वजनिक, प्राकृतिक जल श्रोतों व नदियों, नहरों, नौलों नलकूप आदि से जल प्राप्त किया जा रहा है प्रति टैंकर दरों का सर्व सम्मति से निर्धारण का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिन पेयजल टैंकरों की क्षमता 3000 से 5000 लीटर है प्रति टैंकर घरेलू उपयोग हेतु 500 रूपये तथा व्यवसायिक उपयोग हेतु 600 रूपये प्रति पेयजल टैंकर की दरों का निर्धारण किया गया है।
बैठक में निजी टैंकर स्वामी मै. बसंत ट्रेडर्स गौलापार, दिनेश सिंह बोहरा चोरगलिया, योगेन्द्र सिंह, मधुरावत नवाडखेडा, मै. जांगी इन्टरप्राइजेज चोरगलिया, गोविन्द बल्लभ जांगी, बीरपाल कश्यप आदि निजी टैंकर स्वामी मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।