हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- गुस्साए लोगों ने कोतवाल का पुतला फूंका, बर्खास्त करने की मांग

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। आज पहाड़ी आर्मी के जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल के नेतृत्व में आज प्रदर्शनकारियों ने कोतवाल का पुतला दहन किया। इस विरोध प्रदर्शन में दर्जनों महिलाएं भी मौजूद रही।

गौरतलब है कि विगत 08 अगस्त की घटना से जुड़ा है, जब ज्योति मेऱ और मासूम अमित हत्याकांड के विषय में एसएसपी से मुलाकात करने गये के पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत के और महिला परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि कोतवाल ने उन्हें अपराधी की तरह कॉलर पकड़कर घसीटा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह पुलिसिया गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मांग की है कि तत्काल कोतवाल को पद से हटाया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। विरोध करने वालों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह आंदोलन राज्यव्यापी रूप लेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: (बड़ी खबर)-भाजपा ने जारी की ब्लॉक प्रमुखों की लिस्ट, देखिए जिलेवार प्रत्याशियों की सूची

जिला अध्यक्ष मोहन कांडपल ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है, न कि उनके साथ इस तरह का व्यवहार करने के लिए। उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की और कहा कि यह लड़ाई केवल व्यक्तिगत सम्मान की नहीं, बल्कि जनता के अधिकारों की है इस कृत्य से पहाड़ की अस्मिता को ठेस पहुंची है।


इस दौरान जिला महामंत्री राजेंद्र राजेंद्र कांडपाल, जिला प्रभारी हिमांशु शर्मा, सूबेदार मेजर दिनेश जोशी, फौजी कमलेश जेठी, युवा नगर अध्यक्ष विनोद नेगी, सतीश फुलाराज़ दीपा पांडे, इं गोकुल मेहरा, हिमांशु जोशी, एडवोकेट मोहन कांडपाल, दीपक चंद गोस्वामी, कैलाश डालाकोटी, विजय भंडारी, एडवोकेट नवीन चंद तिवारी, पवन सिंह जाला , प्रेममेर, मुन्नी देवी, गीता बिष्ट, रुचि भंडारी, हरेंद्र राणा, कल्पना चौहान, लोकेश कंवल, त्रिलोक सिंह मटियाली, धन सिंह आदि दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।