हल्द्वानी:(बधाई)- जॉर्जिया में खेलेंगे हल्द्वानी के वुशु खिलाड़ी रोहित

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर के लिए गर्व का क्षण है! वुशु खिलाड़ी रोहित यादव को बूटामी ओपन इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 1 अगस्त से 6 अगस्त तक जॉर्जिया के बूटामी शहर में आयोजित की जाएगी। रोहित 30 जुलाई को हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां से वे फ्लाइट के जरिए जॉर्जिया पहुंचेंगे।

Ad

आज हल्द्वानी में आयोजित प्रेस वार्ता में रोहित यादव ने बताया कि वह बीते छह वर्षों से वुशु खेल का नियमित प्रशिक्षण ले रहे हैं और इस दौरान राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं। उनका कहना है कि इस बार उनका लक्ष्य सिर्फ एक है — स्वर्ण पदक जीतकर भारत और उत्तराखण्ड का नाम दुनियाभर में रोशन करना।

रोहित के कोच और मार्गदर्शक महेन्द्र सिंह भाकुनी ने कहा कि रोहित का अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन होना उनके लिए अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने भरोसा जताया कि रोहित गोल्ड मेडल जीतकर लौटेंगे। उन्होंने बताया कि वुशु एक पारंपरिक चाइनीज मार्शल आर्ट है, जिसे भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बेला तोलिया ने की बाबा हैड़ाखान मंदिर में पूजा, लिया महादेव का आशीर्वाद

कोच भाकुनी ने बताया कि कुछ महीने पहले भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित ट्रायल में लगभग 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से सिर्फ तीन उत्तराखण्ड के खिलाड़ी चुने गए — जिनमें रोहित यादव भी शामिल हैं। चयनित खिलाड़ियों में एक महिला और दो पुरुष खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मतदाताओं में जोश और उत्साह, शुरू हुआ जिले में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान

रोहित यादव का यह चयन हल्द्वानी और उत्तराखण्ड के लिए गौरव का विषय है। अब सभी की निगाहें जॉर्जिया में होने वाली इस प्रतियोगिता पर टिकी हैं, जहां रोहित अपने दमदार प्रदर्शन से देश के लिए गोल्ड लाने की पूरी कोशिश करेंगे। वार्ता में कराटे कोच लक्ष्मण भट्ट एवं योगाचार्या सूरज रावत भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।